माखला प्रह्लाद सिंह शिक्षा निकेतन को मिला माध्यमिक का दर्जा
कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार ने माखला, उत्तरपाड़ा स्थित माखला प्रह्लाद सिंह शिक्षा निकेतन को माध्यमिक विद्यालय का दर्जा देने की घोषणा की. स्कूल को माध्यमिक का दर्जा देने के उपलक्ष्य में आयोजित का उदघाटन विधायक अनूप घोषाल ने किया. इस मौके पर इंद्रसेन जिंदल (प्रधान अतिथि), इंद्रजीत घोष (विशेष अतिथि) एवं सुदेश्वर सिंह सम्मानित अतिथि […]
कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार ने माखला, उत्तरपाड़ा स्थित माखला प्रह्लाद सिंह शिक्षा निकेतन को माध्यमिक विद्यालय का दर्जा देने की घोषणा की. स्कूल को माध्यमिक का दर्जा देने के उपलक्ष्य में आयोजित का उदघाटन विधायक अनूप घोषाल ने किया. इस मौके पर इंद्रसेन जिंदल (प्रधान अतिथि), इंद्रजीत घोष (विशेष अतिथि) एवं सुदेश्वर सिंह सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे. विधायक अनूप घोषाल ने कहा कि जल्द ही इस विद्यालय को उच्च माध्यमिक का दर्जा प्रदान किया जायेगा. इस समारोह को सफल बनाने में शिक्षक प्रभारी नवल किशोर सिंह एवं विद्यालय प्रबंधन कमेटी के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा.