फतेहपुर शेखावाटी नागरिक संघ का होली मिलन
फोटोकोलकाता. फतेहपुर शेखावाटी नागरिक संघ की ओर से फतेहपुर निवासियों का होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन डायमंड हार्बर रोड स्थित सफायर बैंक्वेट में किया गया. संघ के सभापति पूर्व विधायक दिनेश बजाज ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए सभी को होली की शुभकामनाएं देेते हुए संगठन को और समृद्ध बनाने पर जोर दिया. इस […]
फोटोकोलकाता. फतेहपुर शेखावाटी नागरिक संघ की ओर से फतेहपुर निवासियों का होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन डायमंड हार्बर रोड स्थित सफायर बैंक्वेट में किया गया. संघ के सभापति पूर्व विधायक दिनेश बजाज ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए सभी को होली की शुभकामनाएं देेते हुए संगठन को और समृद्ध बनाने पर जोर दिया. इस अवसर पर सीके जैन, संतोष सराफ, सुधांशु सिंघानिया, भानीराम सुरेका, रामअवतार रामसिसरिया, चतुर्भुज नेवटिया, राजकुमार शर्मा,भगवती प्रसार सराफ, नरेंद्र धानुका, रामअवतार जोशी, पवन कुमार जैन व सुरेश कुमार सराफ मंचासीन थे. फतेहपुर शेखावाटी के कलाकारों ने लोकगीत, ढप, धमाल, गींदड़ व लोक नृत्य की धूम मचा दी, जिसने उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम में आगंतुकों का स्वागत केशरिया ठंडाई व समापन स्वरूचि भोज के साथ हुआ. कार्यक्रम की सफलता में संघ के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता सक्रिय रहे.