विशेष बच्चों खूब खेली होली (चार पर फोटो )
कोलकाता. दीप्ति फाउंडेशन के तत्वावधान में विशेष बच्चों (विकलांग) के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन हेदुआ पार्क में किया गया. कार्यक्रम में बोधिपीठ होम के चालीस विशेष बच्चे एवं विभिन्न स्कूलों के बच्चों के साथ होली उत्सव अबीर, गुलाल, ठंडाई एवं दोपहर में भोजन के साथ मनाया गया. उक्त अवसर पर राज्य के मंत्री […]
कोलकाता. दीप्ति फाउंडेशन के तत्वावधान में विशेष बच्चों (विकलांग) के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन हेदुआ पार्क में किया गया. कार्यक्रम में बोधिपीठ होम के चालीस विशेष बच्चे एवं विभिन्न स्कूलों के बच्चों के साथ होली उत्सव अबीर, गुलाल, ठंडाई एवं दोपहर में भोजन के साथ मनाया गया. उक्त अवसर पर राज्य के मंत्री साधन पांडेय, विधायक स्मिता बक्सी, पार्षद राजकिशोर गुप्ता, थाना प्रभारी शेख जियाउल, पार्थ प्रतीम बानिक, सीपीडीआर के मनोज सिंह परासर, सूरज चोखानी, बिनीत रुईया, राम लगन जायसवाल, विजय जायसवाल, जवाहरलाल जायसवाल, अशोक शाह, धरमचंद जायसवाल अतिथि के रूप में उपस्थित थे. कार्यक्रम में दीप्ति फाउंडेशन के अध्यक्ष राजीव जायसवाल, सचिव रितेश जायसवाल, धर्मेंद्र जायसवाल, अजय जायसवाल, गौतम जायसवाल, संजय जायसवाल, बनारसी लाल जायसवाल, पीसी गुप्ता व महिला सदस्य भी सक्रिय रही.