कोलकाता. नौकरी मिलने के बावजूद लोग इंप्लायमेंट बैंक से अपना नाम नहीं हटवा रहे हैं. राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक ने मंगलवार को विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल के दौरान पूरक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि श्रम विभाग की ओर से राज्य के निजी व सरकारी कार्यालयों को नोटिस भेजा गया है कि इंप्लायमेंट बैंक के माध्यम से जिन युवाओं को नौकरी चुकी है. उनके बारे में विभाग को सूचना दंे. कई बेरोजगार युवकों को नौकरी मिलने के बावजूद विभाग को इसकी सूचना नहीं दे रहे हैं. इस कारण उन्हें नौकरी मिलने के बावजूद प्रति माह 1500 रुपये बेरोजगारी भत्ता मिलता रहता है. उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर, 2014 तक राज्य के इंप्लायमेंट बैंक में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 72 लाख 29 हजार 113 थी और 2014-15 के दौरान 36 लोगों को नौकरी मिली. जबकि 31 दिसंबर, 2014 तक युवाश्री परियोजना के तहत 99426 लोगों को 1500 रुपये प्रति माह अनुदान मिला था. इसमें 24 लाख, 32 हजार 586 लोगों ने नाम लिखवाया था. इसमें 17 लाख, 93 हजार 568 का पंजीकरण वैद्य पाया गया था. इसमें 74 करोड़ रुपये खर्च हुए थे.
Advertisement
नौकरी मिलने के बावजूद भी इंप्लायमेंट बैंक ेसे नाम नहीं हटा रहे लोग
कोलकाता. नौकरी मिलने के बावजूद लोग इंप्लायमेंट बैंक से अपना नाम नहीं हटवा रहे हैं. राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक ने मंगलवार को विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल के दौरान पूरक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि श्रम विभाग की ओर से राज्य के निजी व सरकारी कार्यालयों को नोटिस भेजा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement