फूल बागान : दीवार का एक हिस्सा गिरने से दो जख्मी

कोलकाता. फूल बागान इलाके में दीवार का एक हिस्सा गिरने से दो लोग उसकी चपेट में आ कर जख्मी हो गये. घटना फूल बागान इलाके के शिव शंकर लेन में मंगलवार सुबह पांच बजे की है. स्थानीय लोगों के मुताबिक सोमवार देर रात तक इलाके में अवैध तरीके से निर्माण कार्य चल रहा था. मंगलवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 6:03 PM

कोलकाता. फूल बागान इलाके में दीवार का एक हिस्सा गिरने से दो लोग उसकी चपेट में आ कर जख्मी हो गये. घटना फूल बागान इलाके के शिव शंकर लेन में मंगलवार सुबह पांच बजे की है. स्थानीय लोगों के मुताबिक सोमवार देर रात तक इलाके में अवैध तरीके से निर्माण कार्य चल रहा था. मंगलवार सुबह पांच बजे के करीब निर्माणाधीन मकान का हिस्सा ढह गया. इसकी चपेट में आने से दो लोग घायल हो गये. इसकी जानकारी फूल बागान थाने को दी गयी. कोलकाता नगर निगम के कर्मियों के अलावा फूलबागान थाने के अधिकारी वहां पहुंचे. दोनों घायल लोगों को एनआरएस अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया गया. पुलिस व निगम के अधिकारी अपने तरीके से मामले की जांच कर रहे हैं.