बेहला : स्टेशनरी गोदाम में आग
-गोदाम में रखा हुआ लाखों का माल खाक-देर रात दो बजे के करीब आग लगने से दमकल को देर से मिली खबर-बेहला इलाके के राय बहादुर रोड की घटनाकोलकाता. बेहला इलाके के राय बहादुर रोड में सोमवार देर रात स्टेशनरी के गोदाम में आग लग गयी. घटना बेहला इलाके के रायबहादुर रोड में देर रात […]
-गोदाम में रखा हुआ लाखों का माल खाक-देर रात दो बजे के करीब आग लगने से दमकल को देर से मिली खबर-बेहला इलाके के राय बहादुर रोड की घटनाकोलकाता. बेहला इलाके के राय बहादुर रोड में सोमवार देर रात स्टेशनरी के गोदाम में आग लग गयी. घटना बेहला इलाके के रायबहादुर रोड में देर रात दो बजे के करीब लगी थी. आग टाली शेड गोदाम में लगी थी. गोदाम में बड़ी संख्या में चिप्स व अन्य सामान मौजूद थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार देर रात दो बजे के करीब गोदाम से धुआं निकलते देखा गया. जब तक वे आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को देते, तब तक आग भयावह रूप लेने लगी थी. जानकारी पाकर दमकल के पांच इंजनों को मौके पर भेजा गया. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आग में गोदाम में रखा हुआ लाखों का माल जलकर राख हो गया. प्राथमिक जांच के आधार पर दमकलकर्मियों ने आग लगने का प्राथमिक कारण शॉट सर्किट बताया है.