जहर खाकर महिला ने की आत्महत्या
खड़गपुर. कोशियाड़ी थाना अंतर्गत मेगडूमर गांव में एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम सुशीला सिंह (40) है. आर्थिक तंगी और पारिवारिक अशांति के कारण सुशीला ने जहर खा लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. ट्रेन से कट […]
खड़गपुर. कोशियाड़ी थाना अंतर्गत मेगडूमर गांव में एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम सुशीला सिंह (40) है. आर्थिक तंगी और पारिवारिक अशांति के कारण सुशीला ने जहर खा लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. ट्रेन से कट कर वृद्ध की मौतखड़गपुर. दांतून रेलवे स्टेशन के निकट ट्रेन से कट कर एक वृद्ध की मौत हो गयी. राजकीय रेल पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम कृष्ण प्रसाद दे (70) है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बलात्कार व हत्या के आरोप में गिरफ्तारखड़गपुर. मानिकपाड़ा बिट हाउस थाना अंतर्गत ठाकुर थाना इलाके में पांच वर्षीय बच्ची मालती सोरेन के साथ बलात्कार व हत्या के आरोप में पुलिस लक्खी राम मंडी नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार की है. लक्खी राम ठाकुर थाना गांव का जमाई है और बिनपुर गांव का निवासी है. गौरतलब है कि 26 फरवरी को मालती सोरेन रहस्यमय ढंग से लापता हो गयी थी. 28 फरवरी को मालती का नग्न शव जंगल से बरामद किया गया. शरीर और गले पर जख्म के निशान भी पाये गये थे. कलाईकुंडा में हाथियों का दलखड़गपुर. कलाईकुंडा बिट हाउस थाना अंतर्गत जोटिया जंगल में 50 से अधिक हाथियों का दल मौजूद होने से इलाके के लोग दहशत में हैं. ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों के तांडव से उन्हें काफी नुकसान होता है. लोगों की जान भी चली जाती है, वहीं सरकार से सहायता भी नहीं मिलती है. इस संदर्भ में वनकर्मियों का कहना है कि हाथियों के दल को नयाग्राम की ओर खदेड़ने का प्रयास जारी है.