एयरपोर्ट से 15 लाख का सोना जब्त
कोलकाता. कोलकाता एयरपोर्ट से दो अलग-अलग यात्रियों से कस्टम के अधिकारियों ने 500 ग्राम सोना जब्त किया है. इनमें तीन सोने के बिस्कुट व सोने की चेन शामिल है. पहली घटना सोमवार देर रात हुई. सूत्रों के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस से एक विमान यात्री बैंकाक से कोलकाता आया था. जांच के दौरान उसके पास से […]
कोलकाता. कोलकाता एयरपोर्ट से दो अलग-अलग यात्रियों से कस्टम के अधिकारियों ने 500 ग्राम सोना जब्त किया है. इनमें तीन सोने के बिस्कुट व सोने की चेन शामिल है. पहली घटना सोमवार देर रात हुई. सूत्रों के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस से एक विमान यात्री बैंकाक से कोलकाता आया था. जांच के दौरान उसके पास से सोने के तीन बिस्कुट जब्त किये गये. दूसरी घटना मंगलवार सुबह हुई. एक महिला स्पाइस जेट के विमान से कोलकाता आयी थी. उसके पास से सोने की चेन जब्त की गयी. जब्त बिस्कुट व चेन की कीमत 15 लाख रुपये बतायी गयी है.