बशीरहाट में नाबालिग ने रुकवायी अपनी शादी
कोलकाता: बशीरहाट के 15 नंबर वार्ड के तपाचर गांव की रहनेवाली एक नाबालिग छात्र अपनी शादी रुकवाने में सफल हो गयी है. आठवीं कक्षा की उक्त छात्र मनामी दास आगे पढ़ना चाहती है, लेकिन उसके घर के लोगों का कहना था कि अच्छा रिश्ता मिला है, उसे छोड़ा नहीं जा सकता. घर के लोग बादुड़िया […]
कोलकाता: बशीरहाट के 15 नंबर वार्ड के तपाचर गांव की रहनेवाली एक नाबालिग छात्र अपनी शादी रुकवाने में सफल हो गयी है. आठवीं कक्षा की उक्त छात्र मनामी दास आगे पढ़ना चाहती है, लेकिन उसके घर के लोगों का कहना था कि अच्छा रिश्ता मिला है, उसे छोड़ा नहीं जा सकता. घर के लोग बादुड़िया के रूद्रपुर में नौकरी करनेवाले एक युवक से अपनी बेटी की शादी करना चाहते थे.
बेटी ने आपत्ति जतायी, लेकिन घर के लोगों ने उसके आपत्ति को अनदेखा कर उसकी शादी तय कर दी. मंगलवार को लड़की को देखने और आशीर्वाद का कार्यक्रम था. शादी रुकने का कोई रास्ता न सूझता देख कर छात्र ने फोन कर अपनी एक सहेली को इसकी जानकारी दी. उक्त सहेली ने चाइल्ड लाइन से संपर्क किया.
चाइल्ड लाइन की ओर से स्थानीय बीडीओ और प्रशासन को इसकी जानकारी दी गयी. प्रशासन की ओर से उसके घर जाकर उसके अभिभावक को समझाया गया और अंतत: शादी रोक दी गयी. मनामी के माता-पिता ने बाद में आश्वासन दिया कि बेटी के बालिग होने के बाद ही उसकी सहमति से ही शादी करेंगे.