वार्ड 86 को आरक्षित करने के खिलाफ याचिका
कोलकाता. वार्ड नंबर 86 को एससी, एसटी व ओबीसी के लिए आरक्षित करने के खिलाफ कलकत्ता हाइकोर्ट में रिट याचिका दायर की गयी है. यह याचिका सीमा पाल नामक महिला ने दायर की है. उनका कहना है कि इस वार्ड में कुल मतदाताओं की संख्या 18600 है और एससी, एसटी व ओबीसी मतदाताओं की संख्या […]
कोलकाता. वार्ड नंबर 86 को एससी, एसटी व ओबीसी के लिए आरक्षित करने के खिलाफ कलकत्ता हाइकोर्ट में रिट याचिका दायर की गयी है. यह याचिका सीमा पाल नामक महिला ने दायर की है. उनका कहना है कि इस वार्ड में कुल मतदाताओं की संख्या 18600 है और एससी, एसटी व ओबीसी मतदाताओं की संख्या यहां पर केवल 0.09 फीसदी ही है. लिहाजा इसे जनरल सीट घोषित की जानी चाहिए.