पाइकपाड़ा व बेहला की टक्कर बराबरी पर खत्म
कोलकाता. कलकत्ता हॉकी लीग के एक मैच में पाइकपाड़ा एससी व बेहला एसए की भिड़ंत बराबरी पर खत्म हुई. बुधवार को खेला गया यह मैच 1-1 गोल की बराबरी पर समाप्त हुआ. पाइकपाड़ा एसी की ओर से पिंटू कुजूर एवं बेहला एसए की ओर से करण धानुक ने गोल किया, वहीं एक दूसरे मैच में […]
कोलकाता. कलकत्ता हॉकी लीग के एक मैच में पाइकपाड़ा एससी व बेहला एसए की भिड़ंत बराबरी पर खत्म हुई. बुधवार को खेला गया यह मैच 1-1 गोल की बराबरी पर समाप्त हुआ. पाइकपाड़ा एसी की ओर से पिंटू कुजूर एवं बेहला एसए की ओर से करण धानुक ने गोल किया, वहीं एक दूसरे मैच में खालसा ब्लूज एसी ने सीसीएफसी ग्रेमलिंस को 3-1 से हरा दिया. खालसा ब्लूज एसी की ओर से तरणवीर सिंह, संदीप व गौतम ने गोल किया, जबकि सीसीएफसी की ओर से साइरिल लिडसे ने गोल किया. शुक्रवार अर्थात छह मार्च को लीग के तीन मैच होंगे. बीएसएफ साउथ बंगाल की टक्कर बेहला एसके के साथ एवं बेलगछिया यूनाइटेड क्लब का मुकाबला कोलकाता यूनियन स्पोर्टिंग क्लब के साथ होगा, जबकि तीसरे मैच में इंटाली एसी एवं जवेरियंस की टीमें आमने-सामने होंगी.