मानस ने सरकार पर साधा निशाना

कोलकाता. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधायक डॉ. मानस रंजन भुइंया ने राज्य सरकार पर निशाना साधा. डॉ. भुइंया ने आरोप लगाया कि राज्य के सभी विभागों के बजट में कमी की गयी है. प्रजातांत्रिक व्यवस्था की मर्यादा कम हुई है. विरोधी दलों व विरोधी दल के समर्थकों को परेशान किया जा रहा है. राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 8:04 PM

कोलकाता. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधायक डॉ. मानस रंजन भुइंया ने राज्य सरकार पर निशाना साधा. डॉ. भुइंया ने आरोप लगाया कि राज्य के सभी विभागों के बजट में कमी की गयी है. प्रजातांत्रिक व्यवस्था की मर्यादा कम हुई है. विरोधी दलों व विरोधी दल के समर्थकों को परेशान किया जा रहा है. राज्य की कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा पहले की अपेक्षा कमजोर हो गयी है. उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में हिंसा व तृणमूल समर्थित छात्र परिषद का आतंक बढ़ा है, लेकिन सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाये जा रहे हैं.