वाम युवा संगठनों ने किया प्रदर्शन
कोलकाता. केंद्रीय बजट, पेट्रोल व डीजल की कीमत में बढ़ोतरी समेत कई मुद्दों के खिलाफ डीवाइएफआइ समेत वामपंथी युवा संगठनों की ओर से बुधवार को महानगर के हाजरा मोड़ के निकट पथावरोध व प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन शाम करीब चार बजे शुरू हुआ. प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताया गया. साथ […]
कोलकाता. केंद्रीय बजट, पेट्रोल व डीजल की कीमत में बढ़ोतरी समेत कई मुद्दों के खिलाफ डीवाइएफआइ समेत वामपंथी युवा संगठनों की ओर से बुधवार को महानगर के हाजरा मोड़ के निकट पथावरोध व प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन शाम करीब चार बजे शुरू हुआ. प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताया गया. साथ ही पेट्रोल व डीजल की कीमत कम किये जाने की मांग भी की गयी. वामपंथी युवा नेता इंद्रजीत घोष ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. युवाओं के बीच बेरोजगारी बढ़ रही है. सत्ता में आने के पहले अच्छे दिन का नारा दिया गया था लेकिन यह महज लोगों को भ्रमित करने के लिए था.