बसंत उत्सव में रंगे विद्यार्थी

(फोटो पेज चार पर बसंती उत्सव हुगली के नाम से)हुगली. तेलिनीपाड़ा में बुधवार को बसंत उत्सव गुरुदेव रवींद्रनाथ ठाकुर की रचनाओं के साथ मनाया गया. इस कार्यक्र म का आयोजन तेलिनीपाड़ा बरवारीतल्ला के आनंदी नामक संस्था ने किया था. बरवारीतल्ला से बसंती परिधान में स्कूली छात्राएं नृत्य और गीत गाते हुए बाबू बाज़ार तक पहुंचीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 9:04 PM

(फोटो पेज चार पर बसंती उत्सव हुगली के नाम से)हुगली. तेलिनीपाड़ा में बुधवार को बसंत उत्सव गुरुदेव रवींद्रनाथ ठाकुर की रचनाओं के साथ मनाया गया. इस कार्यक्र म का आयोजन तेलिनीपाड़ा बरवारीतल्ला के आनंदी नामक संस्था ने किया था. बरवारीतल्ला से बसंती परिधान में स्कूली छात्राएं नृत्य और गीत गाते हुए बाबू बाज़ार तक पहुंचीं और फिर वहां से वापस बरवारीतल्ला लौटीं. कार्यक्र म में अतिथि के तौर पर मुरली चौधरी, पारिमता चटर्जी, संजियता साना, डॉ विभास साना, अलिप्रिया नंदी, संगीता दत्ता सहित कई अन्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version