तेरापंथ प्रोफेशनल का बजट पर सेमिनार
कोलकाता. तेरापंथ प्रोफेशनल द्वारा बजट पर सेमिनार का आयोजन स्थानीय महासभा भवन में किया गया. इस दौरान प्रमुख वक्ता के रूप में सुरेश मल सुराना, सुभाष अग्रवाल और रोहित सुराना उपस्थित थे जिन्होंने बजट के विभिन्न प्रस्तवित प्रावधानों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण के साथ हुआ. टीपीएफ, कोलकाता के अध्यक्ष श्री प्रकाश […]
कोलकाता. तेरापंथ प्रोफेशनल द्वारा बजट पर सेमिनार का आयोजन स्थानीय महासभा भवन में किया गया. इस दौरान प्रमुख वक्ता के रूप में सुरेश मल सुराना, सुभाष अग्रवाल और रोहित सुराना उपस्थित थे जिन्होंने बजट के विभिन्न प्रस्तवित प्रावधानों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण के साथ हुआ. टीपीएफ, कोलकाता के अध्यक्ष श्री प्रकाश सुराना ने स्वागत भाषण दिया एवं श्री प्रकाश मालू ने टीपीएफ की गतिविधियों की जानकारी दी. धन्यवाद राकेश सिंघी ने तथा संचालन राजेश घोड़ावत ने किया.