वेस्टइंडीज के खिलाफ बिना पैड के धौनी ने की विकेटकीपिंग

पर्थ. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्वकप मैच के दौरान रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी पर कुछ समय तक बिना पैड पहने विकेटकीपिंग की.इस दौरान उन्होंने सिली मिड ऑफ पर खड़े अजिंक्य रहाणे को अपने पैड दे रखे थे. ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है, जबकि कोई विकेटकीपर बिना पैड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2015 6:02 PM

पर्थ. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्वकप मैच के दौरान रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी पर कुछ समय तक बिना पैड पहने विकेटकीपिंग की.इस दौरान उन्होंने सिली मिड ऑफ पर खड़े अजिंक्य रहाणे को अपने पैड दे रखे थे. ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है, जबकि कोई विकेटकीपर बिना पैड के विकेटकीपिंग करे, लेकिन चार गेंद तक धोनी बिना पैड के रहे. धोनी को पारी के 14वें ओवर में लगा कि अश्विन के लिए एक करीबी क्षेत्ररक्षक की जरूरत है, लेकिन तब ओवर चल रहा था और अंपायर पैड लाने के लिये सबस्ट्यिूट क्षेत्ररक्षक को मैदान में आने की अनुमति नहीं देते. करीबी क्षेत्ररक्षक के करारे शॉट पर चोटिल होने का खतरा रहता था और उसे पैड की जरूरत होती है, इसलिए धौनी ने अपने पैड खोले और उन्हें रहाणे को पहनने के लिए दे दिया.

Next Article

Exit mobile version