आइसीसी ने श्रीलंका टीम में प्रसन्ना को शामिल करने को मंजूरी दी

सिडनी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने पुष्टि की है कि क्रिकेट विश्वकप की प्रतियोगिता तकनीकी समिति ने टूर्नामेंट के लिए श्रीलंका की टीम में चोटिल दिमुथ करुणारत्ने की जगह सेकुगे प्रसन्ना को शामिल करने की स्वीकृति दे दी है. यहां ट्रेनिंग सत्र के दौरान करुणारत्ने की अंगुली फ्रेक्चर हो गयी थी और वह टूर्नामेंट से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2015 6:02 PM

सिडनी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने पुष्टि की है कि क्रिकेट विश्वकप की प्रतियोगिता तकनीकी समिति ने टूर्नामेंट के लिए श्रीलंका की टीम में चोटिल दिमुथ करुणारत्ने की जगह सेकुगे प्रसन्ना को शामिल करने की स्वीकृति दे दी है. यहां ट्रेनिंग सत्र के दौरान करुणारत्ने की अंगुली फ्रेक्चर हो गयी थी और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं. प्रसन्ना ने श्रीलंका की ओर से 22 एकदिवसीय मैचों में 181 रन बनाने के अलावा अपनी स्पिन गेंदबाजी से 21 विकेट चटकाये हैं.