अनामुल विश्वकप से बाहर, इमरुल बांग्लादेश टीम में शामिल
एडिलेड. बांग्लादेश के बल्लेबाज अनामुल हक शनिवार को यहां स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच के दौरान कंधे में लगी चोट के कारण क्रिकेट विश्वकप से बाहर हो गये हैं. बांग्लादेश ने इमरुल कायेस को उनके विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने शुक्रवार को अनामुल की जगह इमरुल को टीम […]
एडिलेड. बांग्लादेश के बल्लेबाज अनामुल हक शनिवार को यहां स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच के दौरान कंधे में लगी चोट के कारण क्रिकेट विश्वकप से बाहर हो गये हैं. बांग्लादेश ने इमरुल कायेस को उनके विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने शुक्रवार को अनामुल की जगह इमरुल को टीम में शामिल करने की पुष्टि की. इमरुल ने 53 वनडे मैचों में 27 से कुछ कम की औसत से रन बनाये हैंं. बांग्लादेश ने अपने चार में से दो मैच जीते हैं, जबकि चार बार के चंैपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दोनों टीमों ने अंक बांटे. बांग्लादेश को विश्वकप के पूल ए के अहम मुकाबले में सोमवार को इंग्लैंड से भिड़ना है. अनामुल स्कॉटलैंड के खिलाफ क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल होने के बाद बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे.