बीमा यूनियनों ने नौ मार्च को हड़ताल का आह्वान किया

मुंबई. सार्वजनिक क्षेत्र की चार गैर जीवन बीमा कंपनियों और एलआइसी की कर्मचारी यूनियनों ने बीमा विधेयक के विरोध में नौ मार्च को एक दिन की हड़ताल का आह्वान किया है. भारतीय बीमा कामगार सेना (बीवीकेएस) के अध्यक्ष शरद जाधव ने यहां बताया, ‘हमने बीमा विधेयक के खिलाफ अपना विरोध जताने के लिए नौ मार्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2015 7:02 PM

मुंबई. सार्वजनिक क्षेत्र की चार गैर जीवन बीमा कंपनियों और एलआइसी की कर्मचारी यूनियनों ने बीमा विधेयक के विरोध में नौ मार्च को एक दिन की हड़ताल का आह्वान किया है. भारतीय बीमा कामगार सेना (बीवीकेएस) के अध्यक्ष शरद जाधव ने यहां बताया, ‘हमने बीमा विधेयक के खिलाफ अपना विरोध जताने के लिए नौ मार्च को हड़ताल का आह्वान किया है. बीमा विधेयक पारित होने पर अधिक संख्या में विदेशी कंपनियों को इस क्षेत्र में उतरने की अनुमति मिलेगी और इससे केवल निजी कंपनियां लाभान्वित होंगी.’ यूनियन के नेताओं ने यह भी कहा कि वे सभी चार सार्वजनिक गैर बीमा कंपनियों के विलय की अपनी मांग दोहराना चाहेंगे.बीमा कानून (संशोधन) विधेयक के तहत बीमा कंपनियों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा 26 प्रतिशत से बढ़ाकर 49 प्रतिशत किये जाने का प्रावधान है. इसे लोकसभा द्वारा पारित किया जा चुका है और होली के अवकाश के बाद इसे राज्यसभा में पेश किये जाने की संभावना है. यह विधेयक इस संबंध में जारी अध्यादेश का स्थान लेगा.

Next Article

Exit mobile version