भाकपा कार्यकर्ताओं पर हमले की निंदा
कोलकाता. खड़गपुर के कलाईकुंडा में 100 दिनों की मजदूरी दिये जाने की मांग पर प्रदर्शनरत भाकपा कार्यकर्ताओं पर कथित हमले की घटना की वाममोरचा की ओर से निंदा की गयी है. राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने आरोप लगाया कि राज्य में 100 दिनों की रोजगार योजना के तहत श्रमिकों को काम उपलब्ध […]
कोलकाता. खड़गपुर के कलाईकुंडा में 100 दिनों की मजदूरी दिये जाने की मांग पर प्रदर्शनरत भाकपा कार्यकर्ताओं पर कथित हमले की घटना की वाममोरचा की ओर से निंदा की गयी है. राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने आरोप लगाया कि राज्य में 100 दिनों की रोजगार योजना के तहत श्रमिकों को काम उपलब्ध नहीं कराये जा रहे हैं. खड़गपुर में एक भाकपा कार्यकर्ता व उनके परिवार पर भी हमला किया गया. आरोप के मुताबिक इस घटना में मूल आरोपियों की गिरफ्तारी की बजाये माकपा व भाकपा कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है.