रामदेव दरबार में होली उत्सव

कोलकाता. मालापाड़ा श्री रामदेव बाल मंडल ने दर्पनारायण टैगोर स्ट्रीट स्थित बाबा के मंदिर में फाग उत्सव मनाया.मंडल के संस्थापक जेठमल रंगा ने बताया कि बाबा को गुलाल और पुष्प से होली खेलायी गयी. भक्तों ने भजनों के भावों में झूमते हुए बाबा के साथ फूलों और गुलाल की होली खेेली. आयोजन के पश्चात सबने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2015 9:02 PM

कोलकाता. मालापाड़ा श्री रामदेव बाल मंडल ने दर्पनारायण टैगोर स्ट्रीट स्थित बाबा के मंदिर में फाग उत्सव मनाया.मंडल के संस्थापक जेठमल रंगा ने बताया कि बाबा को गुलाल और पुष्प से होली खेलायी गयी. भक्तों ने भजनों के भावों में झूमते हुए बाबा के साथ फूलों और गुलाल की होली खेेली. आयोजन के पश्चात सबने ठंडई के साथ प्रसाद ग्रहण किया. आयोजन को सफल बनाने मे अध्यक्ष रामेश्वरलाल भट्टड़, सचिव कन्हैयालाल बाहेती, पूर्व अध्यक्ष हरीशचंन्द्र राय,उपाध्यक्ष सत्यनारायण कासट, कमल बिदासरिया, सह सचिव नीरज सिंघी, वरिष्ठ सदस्य विमल केडिया, विजय रंगा, संजय रंगा ,राहुल वर्मा, उमेश माली,रिक्की माली, मनोज सिंंह, राहुल दूबे व अन्य सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version