चिकित्सा के दौरान अस्पताल में विचाराधीन कैदी की मौत

कोलकाता. चिकित्सा के दौरान आरजीकर अस्पताल में एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गयी. मृतक का नाम सुब्रत कुमार दास (49) है. वह उत्तर 24 परगना के आगरपाड़ा के नीलगंज रोड का रहने वाला है. टाला थाने के अधिकारियों ने बताया कि खड़दह थाने की पुलिस ने कत्ल के आरोप में उसे गिरफ्तार किया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2015 9:03 PM

कोलकाता. चिकित्सा के दौरान आरजीकर अस्पताल में एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गयी. मृतक का नाम सुब्रत कुमार दास (49) है. वह उत्तर 24 परगना के आगरपाड़ा के नीलगंज रोड का रहने वाला है. टाला थाने के अधिकारियों ने बताया कि खड़दह थाने की पुलिस ने कत्ल के आरोप में उसे गिरफ्तार किया था. इसके बाद से वह विचाराधीन कैदी के रूप में सजा काट रहा था. तबीयत खराब होने के कारण 22 फरवरी को उसे आरजीकर अस्पताल में भरती किया गया था. गुरुवार को चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गयी.