राजस्थानी गीतों से गूंजा विद्या मंदिर सभागार

फोटो है कोलकाता. अखिल भारतीय गौड़ ब्राह्मण सभा के होली स्नेह मिलन के अवसर पर राजस्थान की विख्यात गायिका ने अपनी मीठी और कर्णप्रिय आवाज से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया. विद्या मंदिर सभागार में इस आयोजित इस कार्यक्रम में सीमा मिश्रा ने एक के बाद कई गीत गाये. राजस्थान के गीत-संगीत के शौकीन श्रोताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2015 10:03 PM

फोटो है कोलकाता. अखिल भारतीय गौड़ ब्राह्मण सभा के होली स्नेह मिलन के अवसर पर राजस्थान की विख्यात गायिका ने अपनी मीठी और कर्णप्रिय आवाज से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया. विद्या मंदिर सभागार में इस आयोजित इस कार्यक्रम में सीमा मिश्रा ने एक के बाद कई गीत गाये. राजस्थान के गीत-संगीत के शौकीन श्रोताओं ने जम कर गीतों के इस कार्यक्रम का लुत्फ उठाया. बतौर अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित राज्य के मंत्री रक्षपाल सिंह, विधायक सुल्तान सिंह, डीसी साउथ आइपीएस मुरलीधर शर्मा, विधायक स्मिता बक्सी, पार्षद विजय ओझा, मीना देवी पुरोहित, श्वेता इंदौरिया, युवा नेता करण शर्मा ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह खुशी कि बात है कि संस्था समाज के लोगों को संगठित रखने के साथ-साथ सेवा कार्यों में भी निरंतर अग्रसर रहती है.संस्था के चेयरमैन सुभाष शर्मा, वाइस चेयमरैन संपत मिश्रा, समारोह अध्यक्ष सतीश शर्मा, अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, सचिव श्रीकिशन सांखोलिया, संयोजक विकास शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया. संचालन अनिल शर्मा ने किया. महेश शर्मा, सुशील ओझा, विष्णु शर्मा, जयगोविंद इंदौरिया सहित समाज के अनेकों गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर मौजूद रहें. कार्यक्रम को सफल बनाने में पवन शर्मा, अशोक सहल, भंवरलाल जोशी व अन्यों का सक्रिय योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version