दोस्त ने पिकनिक के नाम पर फोन कर बुलायाशराब में जहर मिला कर हत्या का शककोलकाता. बैरकपुर अंतर्गत खड़दह की पातुलिया पंचायत निवासी अमिताभ चटर्जी की रहस्यमय परिस्थिति में कल शाम मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों के अनुुसार, पातुलिया के अरविंद पल्ली के रहनेवाले उक्त व्यवसायी की मौत की वजह प्राथमिक अनुमान के मुताबिक शराब में जहर देने की वजह से हुई है. मृतक के परिवारवालों को इश्वर नामक युवक पर शक. पुलिस ने उक्त युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. होली के दिन अमिताभ नामक युवक अपने मित्रों के साथ पिकनिक मनाने की बात कह कर अपनी हार्डवेयर की दुकान से गया था, लेकिन दोपहर में लगभग दो बजे पत्नी नीलिमा को फोन पर सूचना मिली की उनके पति अत्यधिक शराब पीने की वजह से बड़ा बागान मैदान में पड़े हंै. इसके साथ ही घर से कुछ कपड़े वगैरह लाने की बात भी कही थी. इश्वर नामक युवक ने नीलिमा को फोन किया था. इश्वर के घर पर ही स्थानीय चिकित्सक को बुला कर उसकी चिकित्सा करायी गयी. आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी पुरानी दुश्मनी की वजह से उसकी हत्या की गयी होगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
बैरकपुर में युवक की रहस्यमय मौत
दोस्त ने पिकनिक के नाम पर फोन कर बुलायाशराब में जहर मिला कर हत्या का शककोलकाता. बैरकपुर अंतर्गत खड़दह की पातुलिया पंचायत निवासी अमिताभ चटर्जी की रहस्यमय परिस्थिति में कल शाम मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों के अनुुसार, पातुलिया के अरविंद पल्ली के रहनेवाले उक्त व्यवसायी की मौत की वजह प्राथमिक अनुमान के मुताबिक शराब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement