स्वाइन फ्लू का कहर जारी, चार और मरे

कोलकाता: स्वाइन फ्लू से पीड़ित चार और मरीजों की मौत हो गयी है. इनमें दो महिलाएं व दो शिशु हैं. इस बीमारी से मरने वाले दोनों शिशु कोलकाता के थे. मृतकों में एक महिला हुगली की व दूसरी भोपाल की थी. हुगली की रहनेवाली महिला की मौत बेलियाघाटा के आइडी अस्पताल में हुई. बाकी लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 7:12 AM

कोलकाता: स्वाइन फ्लू से पीड़ित चार और मरीजों की मौत हो गयी है. इनमें दो महिलाएं व दो शिशु हैं. इस बीमारी से मरने वाले दोनों शिशु कोलकाता के थे. मृतकों में एक महिला हुगली की व दूसरी भोपाल की थी. हुगली की रहनेवाली महिला की मौत बेलियाघाटा के आइडी अस्पताल में हुई.

बाकी लोगों की मौत महानगर के अन्य निजी अस्पतालों में हुई. इन्हें लेकर राज्य में स्वाइन फ्लू से मरनेवालों की संख्या 13 पहुंच गयी है. शनिवार को 10 और लोगों में एच1एन1 वायरस पाया गया है. स्वाइन फ्लू पीड़ितों की संख्या 199 पहुंच गयी है.

स्वाइन फ्लू से रघुवंशी की मौत

नयी दिल्ली. रंगमंच से जुड़ी नामी-गिरामी शख्सीयत जीतेंद्र रघुवंशी ने शनिवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया. वह स्वाइन फ्लू से पीड़ित थे. परिवार के एक सूत्र ने बताया कि दोपहर बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया. रघुवंशी (65) पिछले साल तक आगरा विश्वविद्यालय में विदेशी भाषा विभाग के प्रमुख थे और भाकपा के सक्रिय सदस्य थे. उन्होंने इंडियन पीपुल्स थिएटर एसोसिएशन (इप्टा) के महासचिव के तौर पर ब्रज इलाके में रंगमंच धरोहर को जिंदा रखा. साथ ही वर्षो तक कई कलाकारों को प्रशिक्षित भी किया.

Next Article

Exit mobile version