तेजी से बढ़ रहा है साइबर क्राइम

कोलकाता: देश में जहां इंटरनेट का प्रयोग बढ़ रहा है, साथ ही साइबर क्राइम भी देश में तेजी से पांव फैला रहा है. साइबर क्राइम विशेषज्ञ व वकील विभाष चटर्जी के अनुसार जानकारी के अभाव में लोग अपराध की इस नयी दुनिया के गोरखधंधे में फंस जाते हैं और सबसे बड़ी विडंबना यह है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 7:17 AM
कोलकाता: देश में जहां इंटरनेट का प्रयोग बढ़ रहा है, साथ ही साइबर क्राइम भी देश में तेजी से पांव फैला रहा है. साइबर क्राइम विशेषज्ञ व वकील विभाष चटर्जी के अनुसार जानकारी के अभाव में लोग अपराध की इस नयी दुनिया के गोरखधंधे में फंस जाते हैं और सबसे बड़ी विडंबना यह है कि साइबर क्राइम के चंगुल में फंसे कुछ ही लोग इसके खिलाफ आवाज बुलंद करते हैं.

श्री चटर्जी ने कहा कि इंटरनेट की दुनिया एक भूलभुलैया है. भारत में स्मार्टफोन के आगमन के बाद से इंटरनेट की चाहत में जबरदस्त इजाफा हुआ है. अशिक्षा के कारण लोग बिना जाने साइबर क्राइम के शिकार हो रहे हैं.

साइबर क्राइम से बचने व इसका मुकाबला करने के लिए पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआइ) के कोलकाता चैप्टर व मायाबियोस अकादमी ने एक डिप्लोमा कोर्स शुरू किया है. इस संबंध में पीआरएसआइ कोलकाता चैप्टर के चेयरमैन सौम्यजीत महापात्र ने कहा कि यह छह महीने का कोर्स है. पूर्वी भारत में पहली बार इस प्रकार का कोई कोर्स चालू किया जा रहा है, जिससे जांच एजेंसियां, वकील, आइटी विशेषज्ञ, इंजीनियरिंग प्रोफेशनल आदि लाभान्वित हो सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version