नि:शुल्क नेत्र जांच व चश्मा वितरण
कोलकाता. संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में समाज के कमजोर तथा जरूरतमंद लोगों के उपकार के लिये किये गये समाज कल्याण कार्यक्रमों के क्रम में संत निरंकारी मंडल की शाखा मौजा तरादा, बसतीं हाइवे, दक्षिण 24 परगना में नि:शुल्क नेत्र जांच और चश्मा वितरण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 452 लोगों […]
कोलकाता. संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में समाज के कमजोर तथा जरूरतमंद लोगों के उपकार के लिये किये गये समाज कल्याण कार्यक्रमों के क्रम में संत निरंकारी मंडल की शाखा मौजा तरादा, बसतीं हाइवे, दक्षिण 24 परगना में नि:शुल्क नेत्र जांच और चश्मा वितरण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 452 लोगों के आंखों की जांच की गयी. 450 को नि:शुल्क चश्मा वितरण के लिए नामांकित किया गया एवं 180 मरीजों को मेडिकल इलाज कर दवाइयां दी गयीं. 11 मार्च से एक चिकित्सालय भी खोला जायेगा, जिसमें डॉक्टरों द्वारा मरीजों की इलाज प्रत्येक बुधवार और शनिवार को शाम 4 से 6 बजे तक की जायेगी. शिविर के उदघाटन के मौके पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय प्रमुख अर्जन सिंह ने कहा कि समाज में फैली भ्रांतियांे को मिशन जहां धार्मिक शिक्षा द्वारा दूर कर रहा है, वहीं पर शरीर स्वस्थ रहे, इसके लिए भी प्रयासरत है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए नेत्र जांच और चश्मा वितरण शिविर लगाया गया है.