नये लुक में दिखे बुद्धदेव भट्टाचार्य

कोलकाता. शारीरिक रूप से अस्वस्थ होने की वजह से कई बार माकपा की सभा व अन्य कार्यक्रमों में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व माकपा के आला नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य गैर मौजूदगी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच काफी खलती थी. आखिरकार माकपा कार्यकर्ताओं की आला नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के वक्तव्य सुनने की हसरत रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 8:03 PM

कोलकाता. शारीरिक रूप से अस्वस्थ होने की वजह से कई बार माकपा की सभा व अन्य कार्यक्रमों में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व माकपा के आला नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य गैर मौजूदगी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच काफी खलती थी. आखिरकार माकपा कार्यकर्ताओं की आला नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के वक्तव्य सुनने की हसरत रविवार पूरी हो गयी. ब्रिगेड सभा स्थल पर जैसे ही माकपा नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य पहुंचे तो कार्यकर्तागण आश्चर्यचकित हो गये. सफेद दाढ़ी व सफेद पोशाक में वे एक नये लुक में दिख रहे थे. ब्रिगेड सभा में पूर्व मुख्यमंत्री का लुक भले ही नया लग रहा हो लेकिन अपने दिये वक्तव्य में वे अपने पुराने अंदाज में ही नजर आये. मौजूदा राज्य की स्थिति और तृणमूल सरकार के रवैये पर उन्होंने जमकर कटाक्ष किया.

Next Article

Exit mobile version