अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रैली
फोटो-पांच पर (सोसायटी वुमेंस डे के नाम से)-कोलकाता. मैनोपॉज सोसाइटी की ओर से रविवार को इंटरनेशनल महिला दिवस मनाया गया. सोसाइटी, तेरापंथ महिला मंडल, श्री जैन रत्ना हितैषी श्राविका मंडल और स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस, कोलकाता के सहयोग से आयोजित इंटरनेशनल महिला दिवस कार्यक्रम के दौरान एक विशाल रैली विक्टोरिया मेमोरियल से तेरापंथ भवन तक निकाली […]
फोटो-पांच पर (सोसायटी वुमेंस डे के नाम से)-कोलकाता. मैनोपॉज सोसाइटी की ओर से रविवार को इंटरनेशनल महिला दिवस मनाया गया. सोसाइटी, तेरापंथ महिला मंडल, श्री जैन रत्ना हितैषी श्राविका मंडल और स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस, कोलकाता के सहयोग से आयोजित इंटरनेशनल महिला दिवस कार्यक्रम के दौरान एक विशाल रैली विक्टोरिया मेमोरियल से तेरापंथ भवन तक निकाली गयी. इसमें डॉक्टरों व कई बुद्धिजीवी महिलाओं व गृहिणियों ने भाग लिया. महिलाओं का सम्मान, बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ-थीम पर आयोजित इस रैली में महिलाओं के प्रति समाज की विचारधारा बदलने व अधिक से अधिक लड़कियों को शिक्षित करने का संदेश दिया गया. कार्यक्रम में डॉ केडी बक्शी, डॉ निर्मला पिपाड़ा, डॉ अरुणा टांटिया, डॉ बिमला गोयनका, डॉ बासब मुखर्जी, डॉ बिपाशा सेन व अन्य शहर के कई अन्य प्रतिष्ठित डॉक्टरों ने भाग लिया.
