इंस्टीच्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी का नारी सशक्तीकरण पर कार्यशाला
विवादित वृतचित्र इंडियाज डॉटर पर चर्चानिर्भया के हत्यारों को सख्त सजा की मांगकोलकाता. द इंस्टीच्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ने रविवार को महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तीकरण विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महानगर में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान एवं नेतृत्व करने के लिए कई महिलाओं को सम्मानित भी […]
विवादित वृतचित्र इंडियाज डॉटर पर चर्चानिर्भया के हत्यारों को सख्त सजा की मांगकोलकाता. द इंस्टीच्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ने रविवार को महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तीकरण विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महानगर में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान एवं नेतृत्व करने के लिए कई महिलाओं को सम्मानित भी किया गया. कार्यशाला में भरतनाट्यम तथा मोहिनीअट्टम नृत्यांगना एवं कलामंडलम, कोलकाता की निदेशक डॉ थंकमणि कु ट्टी बतौर मुख्य अतिथि शामिल थीं. 75 वर्षीय श्रीमती कुटटी ने अपने जीवन के विभिन्न आयामों को कार्यशाला में उपस्थित आइसीएसआइ के सदस्यों के साथ साझा किया. कार्यशाला में सम्मानित होनेवाली अन्य महिला प्रतिभाओं में नायिका अपराजिता आद्या, विप्रो समेत कई कॉरपोरेट संस्थानों में प्रेरक वक्ता के रूप में कार्यरत शायरा शाह हालिम, थियेटर की प्रसिद्ध कलाकार सीमा मुखर्जी, जिन्होंने हाल ही में मणिपुर की मानवाधिकार कार्यकर्ता शर्मिला इरोम पर एक वृतचित्र का भी निर्माण किया है के साथ विधवाआंे के पुनर्वास के लिए प्रणव कन्या संघ की प्रमुख मां शुद्धानंदमयी आदि शामिल थी. इसके अलावा वर्ष 2014 में कंपनी सेक्रेटरी की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए तन्वी जैन को भी सम्मानित किया गया. कार्यशाला में आइसीएसआइ की चेयरपर्सन सुनीता मोहंती, आइसीएसआइ की उपाध्यक्ष ममता बिन्नानी, उद्योग जगत से जुड़ी स्वाति गौतम साउथ एशियन मैनेजमेंट फाउंडेशन की सह निदेशक वीणा हिंगरा के साथ सीएस संदीप केजरीवाल, सीएस रूपांजना दे, कोषाध्यक्ष अशोक पुरोहित तथा अनुभाग अधिकारी एस श्रीयश आदि उपस्थित थे.