profilePicture

डायमंड हार्बर मंे बदहवास मिली किशोरी

स्वयंसेवी संस्था की मदद से घर भेजने का प्रयास जारीप्रेमी से मिलने आयी थी ममताकोलकाता. प्रेमी से मिलने आयी प्रेमिका ने अपना सब कुछ खो दिया. उसकी दयनीय दशा को देख कर एक महिला ने उसे थाना पहुंचा दिया. वहां से पुलिस की मदद से अब वह चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंप दिया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 8:03 PM

स्वयंसेवी संस्था की मदद से घर भेजने का प्रयास जारीप्रेमी से मिलने आयी थी ममताकोलकाता. प्रेमी से मिलने आयी प्रेमिका ने अपना सब कुछ खो दिया. उसकी दयनीय दशा को देख कर एक महिला ने उसे थाना पहुंचा दिया. वहां से पुलिस की मदद से अब वह चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंप दिया गया है. पूर्व मेदिनीपुर के भगवान पुर थाना अंतर्गत निशिकांतपुर की रहनेवाली 16 वर्षीय ममता जाना को डायमंड हार्बर स्टेशन पर बदहवास स्थिति में इधर उधर भटकते देख एक महिला ने उसे थाना ले जाकर सौंप दिया. सूत्रों के अनुसार, ममता अपने प्रेमी अरविंद सिंह से मिलने नामखाना आयी थी. वहां से हावडा लौटते समय उसके कपड़े व अन्य सामान चोरी हो जाने के बाद वह डायमंड हार्बर स्टेशन पर उतर गयी. उसके अनुसार उसका प्रेमी अरविंद सिंह नामखाना का रहनेवाला है. वह आंध्रप्रदेश के किसी पेपर मिल में काम करता है. उसी से मिलने के लिए वह यहां पहुंची थी. इसके पहले दोनों कभी आपस में नहीं मिले हैं. उनकी फोन पर ही बातचीत होती थी. अपनी माध्यमिक परीक्षा समाप्त करने के बाद अरविंद के घर लौटने का समाचार जान कर वह नामखाना पहुंची थी. उसे एक स्वयंसेवी संस्था की मदद से होम में रखा गया है. साथ ही उसके घर वालों को इसकी सूचना भेज कर उसे वापस घर भेजने का प्रयास भी जारी है.

Next Article

Exit mobile version