चुचुड़ा में दिन दहाड़े हत्या
हुगली. रविवार दोपहर चुचुड़ा थाना के आईमा डांगा इलाके के एक आम बगान में एक गैरेज के मालिक व जमीन की दलाली करने वाले व्यक्ति को दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गयी. उसका नाम तपन दे उर्फखोका (50) बताया गया है. वह उस आम बागान में अपने एक परिचित से मिलने गया था. […]
हुगली. रविवार दोपहर चुचुड़ा थाना के आईमा डांगा इलाके के एक आम बगान में एक गैरेज के मालिक व जमीन की दलाली करने वाले व्यक्ति को दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गयी. उसका नाम तपन दे उर्फखोका (50) बताया गया है. वह उस आम बागान में अपने एक परिचित से मिलने गया था. बताया जा रहा है कि सात लोग मोटर साइकिल से आये व गोली मार कर फरार हो गये. खबर पाकर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मृतक के घर में पत्नी के अलावा तीन बेटी व एक बेटा है.