पाटुली : फांसी लगाकर छात्र ने दी जान
कोलकाता. पाटुली इलाके में फांसी लगा कर एक छात्र ने जान दे दी. मृतक छात्र का नाम कृष्णा सरकार (17) है. वह उसी इलाके का रहने वाला था. रविवार को उसके कमरे से फांसी पर लटकता हुआ उसका शव पाया गया. घटना की जानकारी उसके घरवालों ने पाटुली थाने के अधिकारियों को दी. पुलिस ने […]
कोलकाता. पाटुली इलाके में फांसी लगा कर एक छात्र ने जान दे दी. मृतक छात्र का नाम कृष्णा सरकार (17) है. वह उसी इलाके का रहने वाला था. रविवार को उसके कमरे से फांसी पर लटकता हुआ उसका शव पाया गया. घटना की जानकारी उसके घरवालों ने पाटुली थाने के अधिकारियों को दी. पुलिस ने वहां पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत के पीछे के कारण का खुलासा नहीं हो सका है.