ममता ने केष्टोपुर फ्लाइ ओवर का किया उदघाटन
कोलकाता: वीआइपी रोड पर ट्रैफिक की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केष्टोपुर-जोड़ामंदिर फ्लाइ ओवर का उद्घाटन किया. दो किलोमीटर लंबे चार लेन के इस फ्लाइ ओवर के निर्माण पर 313 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत आयी है. इसके निर्माण का काम 2012 में आरंभ हुआ था. […]
फ्लाइ ओवर लंबाई 2.2 किलोमीटर है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि लोगों को बागुईहाटी से केष्टोपुर पहुंचने में आधा घंटा से अधिक का समय लग जाता है. ट्रैफिक जाम की वजह से विमान यात्रियों की विमान छूट जाती थी. फ्लाइ ओवर से यातायात आरंभ होने से अब लोगों को वीआइपी रोड के ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी. उन्होंने कहा कि तेजी से काम कर इस परियोजना को तीन साल से कम समय में पूरा किया गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर राज्य की उपेक्षा करने का भी आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य के विकास के लिए सुचारु रूप से रुपये मुहैया नहीं कर रही है. इसके साथ उन्होंने केष्टोपुर, जोड़ामंदिर और बागुईहाटी क्रॉसिंग पर तीन सब-वे का भी उद्घाटन किया. कार्यक्रम में दमदम के सांसद सौगत राय, बारासात की सांसद काकुली घोष दस्तीदार, खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक और कृषि विभाग के मंत्री पुर्णेदू बसु, विधायक सुजीत बोस सहित कई प्रमुख गणमान्य उपस्थित थे.