अर्जुन सिंह को मिली नयी जिम्मेदारी, कांचरापाड़ा व हालीशहर नगरपालिका का दायित्व
कोलकाता. भाटपाड़ा के विधायक अजरुन सिंह को कांचरापाड़ा और हालीशहर नगरपालिका का दायित्व दिया गया है. उन्हें इन दोनों नगरपालिका चुनाव में तृणमूल के उम्मीदवारों के चयन करने का कार्यभार मिला है. इसको लेकर रविवार को हाजीनगर के आदर्श हिंदी विद्यालय में एक कर्मी सम्मेलन का आयोजन किया गया. कर्मी सम्मेलन का संचालन तृणमूल नेता […]
कोलकाता. भाटपाड़ा के विधायक अजरुन सिंह को कांचरापाड़ा और हालीशहर नगरपालिका का दायित्व दिया गया है. उन्हें इन दोनों नगरपालिका चुनाव में तृणमूल के उम्मीदवारों के चयन करने का कार्यभार मिला है.
इसको लेकर रविवार को हाजीनगर के आदर्श हिंदी विद्यालय में एक कर्मी सम्मेलन का आयोजन किया गया. कर्मी सम्मेलन का संचालन तृणमूल नेता प्रदीप पुरी ने किया. इस मौके पर अजरुन सिंह ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को निर्भीक होकर इलाके में काम करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि नगरपालिका चुनाव में अच्छे प्रत्याशियों को प्राथमिकता दी जायेगी. वह अच्छे प्रत्याशियों का समर्थन करेंगे.
गौरतलब है कि अजरुन सिंह को मुकुल राय का विरोधी गुट का नेता माना जाता है. नगरपालिका चुनाव के लिए उन्हें पार्टी की ओर से कांचरापाड़ा और हालीशहर का दायित्व मिलने के बाद से उन्होंने काम आरंभ कर दिया है. कर्मी सभा में सैकड़ों समर्थकों ने भाग लिया. मुकुल राय के करीबी माने जाने वाले बैरकपुर के विधायक शीलभद्र को किसी नगरपालिका चुनाव का कार्यभार नहीं दिया गया है. कमरहट्टी नगरपालिका चुनाव का कार्यभार खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को दिया गया है.