महिलाओं की दक्षता में आठ गुणा इजाफा: एनएसडीसी

कोलकाता. नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन (एनएसडीसी) की ओर से घोषणा की गयी है कि पिछले चार वर्षों में प्रशिक्षण केंद्रों से कोई भी दक्षता हासिल करने की दिशा में महिलाओं की संख्या में आठ गुणा इजाफा हुआ है. महिला प्रशिक्षुओं की तादाद 2011-12 के चार फीसदी से बढ़कर इस वर्ष फरवरी तक 31 फीसदी हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 9:04 PM

कोलकाता. नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन (एनएसडीसी) की ओर से घोषणा की गयी है कि पिछले चार वर्षों में प्रशिक्षण केंद्रों से कोई भी दक्षता हासिल करने की दिशा में महिलाओं की संख्या में आठ गुणा इजाफा हुआ है. महिला प्रशिक्षुओं की तादाद 2011-12 के चार फीसदी से बढ़कर इस वर्ष फरवरी तक 31 फीसदी हो चुकी है. एनएसडीसी की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय स्किल डेवलपमेंट एंड आंत्रेप्रेन्योरशिप मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि महिलाओं की ट्रेनिंग के लिए बढ़ती संख्या उत्साहजनक है, लेकिन इस दिशा में और कार्य करना होगा ताकि देश के लिए पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की दक्षता में भी विकास हो.

Next Article

Exit mobile version