पहल योजना के साथ जुड़े 11.74 करोड़ उपभोक्ता
कोलकाता. केंद्र सरकार द्वारा शुरू किये गये पहल योजना के साथ करीब 81 प्रतिशत सक्रिय उपभोक्ता जुड़ गये हैं. इस संबंध में आइओसी की ओर जारी विज्ञप्ति के अनुसार 11.74 करोड़ उपभोक्ता का नाम इसके साथ जुड़ा है. पश्चिम बंगाल में अब तक करीब 78.5 प्रतिशत उपभोक्ता अर्थात 93.91 लाख उपभोक्ता इस योजना में जुड़े […]
कोलकाता. केंद्र सरकार द्वारा शुरू किये गये पहल योजना के साथ करीब 81 प्रतिशत सक्रिय उपभोक्ता जुड़ गये हैं. इस संबंध में आइओसी की ओर जारी विज्ञप्ति के अनुसार 11.74 करोड़ उपभोक्ता का नाम इसके साथ जुड़ा है. पश्चिम बंगाल में अब तक करीब 78.5 प्रतिशत उपभोक्ता अर्थात 93.91 लाख उपभोक्ता इस योजना में जुड़े हैं. 15 नवंबर 2014 तक 18.9 करोड़ लेन-देन के माध्यम से 6745.41 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये हैं.