17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलसा-ए-गौसुलवरा में झुमे लोग

हुगली. गौस-ए-पाक के मुबारक जन्मदिन के मौके पर गौसिया कमेटी की ओर से बंडेल मानुसपुर बस्ती इलाके में बंडेल तैयबा मसजिद के पास जलसा-ए-गौसुलवरा का आयोजन किया गया. रविवार शाम से सोमवार सुबह तक जलसा जारी रहा. इस मौके पर मौलाना शैफुल्ला आलीमी और साजिद इकबाल ने बेहतरीन दिनी तकरीर से मौजूद लोगों को रू-ब-रू […]

हुगली. गौस-ए-पाक के मुबारक जन्मदिन के मौके पर गौसिया कमेटी की ओर से बंडेल मानुसपुर बस्ती इलाके में बंडेल तैयबा मसजिद के पास जलसा-ए-गौसुलवरा का आयोजन किया गया. रविवार शाम से सोमवार सुबह तक जलसा जारी रहा. इस मौके पर मौलाना शैफुल्ला आलीमी और साजिद इकबाल ने बेहतरीन दिनी तकरीर से मौजूद लोगों को रू-ब-रू कराया. इससे पूर्व सद्दाम और पैकर की सिद्ध नाथ खां जोड़ी ने अपने नाथ से लोगों का दिल जीत लिया. गौर हो कि कलकत्ते के टाइगर के नाम से मशहूर सद्दाम और पैकर की जोड़ी अपने उम्दा नाथ के लिए पूरे भारत में जानी जाती है. कार्यक्रम का संचालन बंडेल तैयबा मसजिद के इमाम शलीमुद्दीन बुर्रानी और इस्लामुद्दीन ने किया. जलसे के आयोजन में कमेटी की ओर से मोहम्मद इम्तियाज खान, मोहम्मद वसीम खान, मोहम्मद इस्तखार, मोहम्मद हाफिज सदाब, मोहम्मद अरमान, मोहम्मद वकील, मोहम्मद फिरोज व कमेटी के अन्य सदस्य सक्रिय रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें