पहले होनी चाहिए थी पीएम-सीएम बैठक: मुकुल राय

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस से अलग-थलग पड़े सांसद मुकुल राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच हुई बैठक का स्वागत किया है. हालांकि इस बैठक में वह स्वयं उपस्थित नहीं थे, लेकिन बैठक के संबंध में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के भविष्य के लिए पीएम व सीएम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 7:57 AM
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस से अलग-थलग पड़े सांसद मुकुल राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच हुई बैठक का स्वागत किया है. हालांकि इस बैठक में वह स्वयं उपस्थित नहीं थे, लेकिन बैठक के संबंध में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के भविष्य के लिए पीएम व सीएम के बीच हुई बैठक काफी लाभदायक सिद्ध होगी, लेकिन यह बैठक और पहले होनी चाहिए थी. क्योंकि केंद्र सरकार ही अगर चाहे तो वह राज्य सरकार को आर्थिक तंगी से उबार सकती है.
जल्द विधानसभा चुनाव कराने का फैसला गलत
राज्य सरकार ने अगले वर्ष यहां होनेवाले विधानसभा चुनाव को समय से पहले कराने का फैसला किया है. इस संबंध में पूछे जाने पर मुकुल राय ने कहा कि राज्य सरकार का यह फैसला सही नहीं है, इससे पार्टी को नुकसान होगा. अगर राज्य सरकार ऐसा करती है तो नये वोटरों के पास गलत संदेश जायेगा और इसका परिणाम चुनाव में देखने को मिलेगा.
राज्य सरकार की औद्योगिक नीति सही नहीं
सांसद मुकुल राय ने राज्य सरकार की औद्योगिक नीति की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य सरकार की औद्योगिक नीति सही नहीं है, इसलिए यहां पर्याप्त मात्र में निवेश नहीं आ रहा.
मैं सिर्फ तृणमूल का राज्यसभा सांसद
एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस में उनके पद के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह पार्टी में सिर्फ एक राज्यसभा सांसद हैं, इसके अलावा वह पार्टी के किसी पद पर आसीन नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version