यह वायरस पूरे राज्य की एकता को नष्ट कर देगा. गौरतलब है कि सोमवार से महानगर में माकपा का 24 वां राज्य स्तरीय सम्मेलन शुरू हुआ, जिसका उद्देश्य पार्टी संगठन में बदलाव और पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले नये चेहरों को सामने लाना है. माकपा के महासचिव प्रकाश करात ने पार्टी के ध्वजारोहण के बाद राज्य में संगठन को मजबूत करने पर बल दिया ताकि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा को परास्त किया जा सके.
Advertisement
तृणमूल दीमक, भाजपा वायरस: प्रकाश करात
कोलकाता: बंगाल में भाजपा के बढ़ते कदम से माकपा भी घबरा गयी है. सोमवार को यहां शुरू हुए माकपा के 24 वें राज्य सम्मेलन के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश करात ने कहा कि बंगाल को तो पहले से ही तृणमूल कांग्रेस दीमक की तरह खा रही है, ऐसे में यहां भाजपा का उत्थान, […]
कोलकाता: बंगाल में भाजपा के बढ़ते कदम से माकपा भी घबरा गयी है. सोमवार को यहां शुरू हुए माकपा के 24 वें राज्य सम्मेलन के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश करात ने कहा कि बंगाल को तो पहले से ही तृणमूल कांग्रेस दीमक की तरह खा रही है, ऐसे में यहां भाजपा का उत्थान, बंगाल के लोगों के लिए नया वायरस होगा.
श्री करात ने भाजपा-आरएसएस के ‘सांप्रदायिक एजेंडा’ और भाजपा की ‘नव उदारवादी नीतियों’ से लड़ने के लिए धर्म निरपेक्ष, लोकतांत्रिक और प्रगतिशील ताकतों को एकजुट होने का आह्वान किया. अगले महीने कोलकाता नगर निगम के चुनाव के परिपेक्ष्य में भी इस सम्मेलन का काफी महत्व है.
गौरतलब है कि वाममोरचा के सबसे बड़े घटक दल माकपा ने 2011 तक बंगाल में करीब 34 वर्षो तक शासन किया और ऐसे समय में पार्टी का सम्मेलन हो रहा है, जब पार्टी न केवल तृणमूल कांग्रेस से अपना खोया जनाधार हासिल करने में विफल रही है, बल्कि भाजपा से विपक्ष का दर्जा भी खोती प्रतीत हो रही है.
पार्टी के सम्मेलन में बर्दवान और पश्चिम मिदनापुर सहित राज्य के कई जिलों में पार्टी नेतृत्व में बदलाव देखा गया और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने युवा पीढ़ी को नेतृत्व सौंपा. सम्मेलन में माकपा नेतृत्व ने अगले तीन वर्षो के लिए अपने नीतिगत पथ पर बने रहने पर भी जोर दिया. इस सम्मेलन में पार्टी के पोलित ब्यूरो नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मानिक सरकार, विमान बसु, सूर्यकांत मिश्र, निरुपम सेन, वृंदा करात व एसआर पिल्लई के साथ-साथ त्रिपुरा में माकपा के राज्य सचिव बिजन धर, असम के राज्य सचिव उद्भव बर्मन सहित अन्य नेता उपस्थित रहे. गौरतलब है कि यह सम्मेलन शुक्रवार तक चलेगा. गौरतलब है कि इसी दिन माकपा के राज्य सचिव पद का दायित्व विमान बसु से लेकर सूर्यकांत मिश्र को सौंपा जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement