नकली नोट कांड की जांच एनआइए से कराने की मांग पर जनहित याचिका

कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट में वकील सुब्रत मुखर्जी ने नकली नोट कांड की एनआइए से जांच कराने की मांग पर जनहित याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि नकली नोट के कारोबार के तार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़े हो सकते हैं. ऐसे में इसकी जांच एसटीएफ नहीं कर सकती. इसलिए जांच का जिम्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 9:04 PM

कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट में वकील सुब्रत मुखर्जी ने नकली नोट कांड की एनआइए से जांच कराने की मांग पर जनहित याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि नकली नोट के कारोबार के तार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़े हो सकते हैं. ऐसे में इसकी जांच एसटीएफ नहीं कर सकती. इसलिए जांच का जिम्मा एनआइए को सौंपा जाना चाहिए. उल्लेखनीय है कि चंद्रशेखर जायसवाल को 27 फरवरी को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था. दो मार्च को उसके मानिकतला स्थित घर से 10 करोड़ रुपये के नकली नोट बरामद किये गये. डोमजूर के उसके ठिकाने से नकली नोट बनाने के उपकरण और नकली नोट के कुछ हिस्से भी मिले हैं. जनहित याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version