सरकारी लालन उत्सव का उदघाटन

कल्याणी. नवद्वीप शहर में नयी रवींद्र संस्कृति मंच लोक संस्कृति, आदिवासी संस्कृति केंद्र एवं सूचना और संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय लालन उत्सव का उदघाटन मंत्री पुंडरीकाक्ष साहा ने किया. इस उत्सव में राज्य के सात जिलों से सैकड़ों बाउल गायक शामिल हुए हैं. साथ ही जाने-माने लोक शिल्पी भी शिरकत कर रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 9:04 PM

कल्याणी. नवद्वीप शहर में नयी रवींद्र संस्कृति मंच लोक संस्कृति, आदिवासी संस्कृति केंद्र एवं सूचना और संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय लालन उत्सव का उदघाटन मंत्री पुंडरीकाक्ष साहा ने किया. इस उत्सव में राज्य के सात जिलों से सैकड़ों बाउल गायक शामिल हुए हैं. साथ ही जाने-माने लोक शिल्पी भी शिरकत कर रहे हैं. विवेकानंद पर दो दिवसीय कार्यशालाकल्याणी. कल्याणी विश्वविद्यालय के बांग्ला विभाग के विवेक चेतना परिषद की ओर से विवेक चेतना पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का उदघाटन विश्वविद्यालय के उपचार्या रतन लाल हांगलू ने किया. यह अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला विश्वविद्यालय के सभागार में चल रहा है. आज यहां अध्यापक सुखेन विश्वास, अध्यापक रंजन बंद्योपाध्याय, पीके पटनायक, स्वामी सर्वगानंद, डॉ प्रसेनजीत देव एवं अन्य ने विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यापक सुमित मुखर्जी ने की.

Next Article

Exit mobile version