बाली नगरपालिका चुनाव को लेकर संशय
हावड़ा. बाली नगरपालिका चुनाव को लेकर अब संशय की स्थिति बनती दिख रही है. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियों में भी अलग-अलग राय है. सोमवार को सचिवालय से आयी खबरों के अनुसार, बाली नगरपालिका का चुनाव अब नहीं कराया जायेगा. सरकार ने पूर्व में बंगाल में पालिका चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग को एक सूची […]
हावड़ा. बाली नगरपालिका चुनाव को लेकर अब संशय की स्थिति बनती दिख रही है. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियों में भी अलग-अलग राय है. सोमवार को सचिवालय से आयी खबरों के अनुसार, बाली नगरपालिका का चुनाव अब नहीं कराया जायेगा. सरकार ने पूर्व में बंगाल में पालिका चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग को एक सूची सौंपा थी, जिसमें राज्य की बाकी पालिकाओं के साथ बाली पालिका का भी नाम शामिल था. सूत्रों के अनुसार, तीन मार्च को सरकार ने राज्य चुनाव आयोग को इस बाबत एक नयी सूची सौंपी है, जिसमें बाली पालिका सहित राज्य के कुछ अन्य पालिकाओं के नाम गायब हैं. यानी वहां चुनाव नहीं कराये जायेंगे. सूत्रों की मानें, तो सूबे के संबंधित मंत्रालय की ओर से दी गयी जानकारी में बताया गया है कि चूंकि बाली पालिका का हावड़ा नगर निगम के साथ विलय करने की योजना है, इससे वहां चुनाव कराना संवैधानिक रूप से सही नहीं होगा. वहीं, दूसरी ओर विरोधी राजनीतिक दल सरकार के इस कदम को राजनीति से प्रेरित मान रहे हैं.