मेयर, मंत्री ने लिया जलशोधन संयंत्र का जायजा (फो पेज चार)
हावड़ा. पानी को लेकर तीन दिनों से जारी गतिरोध के बीच मंगलवार देर शाम मेयर डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती, कृषि विपणन मंत्री अरूप राय, मेयर परिषद सदस्य (जल) अरुण राय चौधरी और निगम आयुक्त नीलांजन चटर्जी पद्दपुकुर स्थित जलशोधन संयंत्र जायजा लेने पहुंचे. जल संयंत्र परिसर का भ्रमण कर सिस्टम के बारे में जानकारी ली. मेयर […]
हावड़ा. पानी को लेकर तीन दिनों से जारी गतिरोध के बीच मंगलवार देर शाम मेयर डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती, कृषि विपणन मंत्री अरूप राय, मेयर परिषद सदस्य (जल) अरुण राय चौधरी और निगम आयुक्त नीलांजन चटर्जी पद्दपुकुर स्थित जलशोधन संयंत्र जायजा लेने पहुंचे. जल संयंत्र परिसर का भ्रमण कर सिस्टम के बारे में जानकारी ली. मेयर डॉक्टर चक्रवर्ती ने बताया कि हावड़ा में अब जल समस्या काफी हद तक सामान्य हो गयी है. मध्य हावड़ा व आसपास के कुछ इलाकों में पाइप लाइन में हवा भरने के कारण समस्या बनी रही. मेयर ने कहा कि मंगलवार शाम तक उसे भी ठीक कर लिया गया. इस मौके पर निगम के जल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.