राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में चलेंगे मोनो रेल
कोलकाता : राज्य में परिवहन व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने यहां मोनो रेल चलाने का फैसला किया है. मुंबई की तर्ज पर ही राज्य में सिलीगुड़ी, दुर्गापुर, आसनसोल व हावड़ा में मोनो रेल चलाने के लिए राज्य सरकार ने कवायद शुरू कर दी है. यहां मोनो रेल परियोजना को […]
कोलकाता : राज्य में परिवहन व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने यहां मोनो रेल चलाने का फैसला किया है. मुंबई की तर्ज पर ही राज्य में सिलीगुड़ी, दुर्गापुर, आसनसोल व हावड़ा में मोनो रेल चलाने के लिए राज्य सरकार ने कवायद शुरू कर दी है. यहां मोनो रेल परियोजना को शुरू करने से पहले राज्य के परिवहन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय ने रिपोर्ट बनाना शुरू कर दिया है. इस संबंध में वह जानकारी एकत्रित करने के लिए मुंबई गये हैं और वहां मेट्रोपॉलिटन विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. गौरतलब है कि कुछ महीने पहले महाराष्ट्र सरकार ने वहां मोनो रेल सेवा शुरू की है. अब राज्य सरकार भी इसी तर्ज पर मोनो रेल सेवा शुरू करना चाहती है.