तृणमूल व एसयूसीआइ समर्थक भिड़े, छह घायल

दुर्गापुर. लावदोहा थाना के प्रतापपुर के बासिया गांव स्थित स्टार इंडस्ट्री पेपर मिल गेट के समक्ष ठेका श्रमिकों की नियुक्ति को लेकर तृणमूल और एसयूसीआइ समर्थकों के बीच हुई झड़प में आधा दर्जन से अधिक समर्थक घायल हुए हैं. इन्हें दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भरती किया गया है. मामले में पुलिस ने छह समर्थकों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 7:56 AM
दुर्गापुर. लावदोहा थाना के प्रतापपुर के बासिया गांव स्थित स्टार इंडस्ट्री पेपर मिल गेट के समक्ष ठेका श्रमिकों की नियुक्ति को लेकर तृणमूल और एसयूसीआइ समर्थकों के बीच हुई झड़प में आधा दर्जन से अधिक समर्थक घायल हुए हैं. इन्हें दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भरती किया गया है. मामले में पुलिस ने छह समर्थकों को गिरफ्तार किया है. तृणमूल कांग्रेस नेता मानस मंडल ने बताया कि कारखाना निर्माण का काम चल रहा है.

इसमें तृणमूल और एसयूसीआइ के पंद्रह लोग ठेका श्रमिक का काम कर रहे हैं. मंगलवार को स्थानीय माकपा और एसयूसीआइ समर्थकों ने इन पर लाठी, रॉड से हमला कर दिया. तृणमूल के महादेव दे, धीरन हाजरा, विनय केश, उदय दे, संता कर्मकार घायल हो गये. उन्हें लावदोहा स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया. एसयूसीआइ अब माकपा के साथ मिलकर क्षेत्र में आतंक का माहौल पैदा करना चाहता है जबकि कारखाने में उनके समर्थकों को भी काम मिला है.

एसयूसीआइ की प्रभाती गोस्वामी ने बताया कि दो दिनों से कारखाना के समक्ष एसयूसीआइ का धरना प्रदर्शन चल रहा था. स्थानीय तृणमूलियों ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी, रॉड से हमला कर दिया. इसमें जीतन मंडल, एस मंडल, पार्थ हांटी, रोमेन दत्त घायल हो गये. फिलहाल दुर्गापुर महकमा अस्पताल में इलाजरत है. उन्होंने कहा कि परिवर्तन की सरकार भी वाम मोरचा की राह पर ही चल रही है. केवल अपने समर्थकों को प्राथमिकता दे रही है.

Next Article

Exit mobile version