परिवार का मुखिया होने के नाते उन्हें सवालों का जवाब देना होगा. सलीम ने कहा हम चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए और चिट फंड कंपनियों द्वारा इधर उधर किया गया धन लौटाया जाये. हमें लगता है कि सीबीआई को व्यापक साजिश पर गौर करना चाहिए जैसा कि उच्चतम न्यायालय ने कहा था तथा जांच को तेजी से खत्म किया जाए. उन्होंने सारधा समूह के चेयरमैन सुदीप्त सेन को बेची गई पेंटिंग के बारे में भी सवाल खड़े किए.
BREAKING NEWS
Advertisement
ममता से सीबीआइ करे पूछताछ : माकपा
कोलकाता: माकपा ने एक बार फिर चिटफंड घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और मंत्रियों की गिरफ्तारी के मद्देनजर पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी से सीबीआई से पूछताछ कराए जाने की मांग की. माकपा की केंद्रीय समिति के सदस्य मोहम्मद सलीम ने यहां संवाददाताओं को बताया कि तृणमूल कांग्रेस चिट फंड भ्रष्टाचार का प्रतीक है. सब […]
कोलकाता: माकपा ने एक बार फिर चिटफंड घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और मंत्रियों की गिरफ्तारी के मद्देनजर पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी से सीबीआई से पूछताछ कराए जाने की मांग की. माकपा की केंद्रीय समिति के सदस्य मोहम्मद सलीम ने यहां संवाददाताओं को बताया कि तृणमूल कांग्रेस चिट फंड भ्रष्टाचार का प्रतीक है. सब कुछ सामने आ गया है.
अब सीबीआई जांच सच्चाई सामने ला रही है. उन्होंने कहा कि अब सीबीआई को तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी से पूछताछ करनी चाहिए क्योंकि वह तृणमूल कांग्रेस परिवार की प्रमुख है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement