कोलकाता एयरपोर्ट पर 37 लाख सोने के साथ स्टाफ गिरफ्तार

कोलकाता: 37 लाख रुपये के गोल्ड बार के साथ कस्टम के अधिकारियों ने मंगलवार सुबह कोलकाता एयरपोर्ट के एक स्टाफ को गिरफ्तार किया. उसका नाम अरुण कुमार बेहुरा बताया गया है. कस्टम ने तलाशी के बाद उसके अंडर गारमेंटस से एक किलो 420 ग्राम सोना बरामद किया. सूत्रों के मुताबिक वह कोलकाता एयरपोर्ट पर ट्रैवेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 7:58 AM
कोलकाता: 37 लाख रुपये के गोल्ड बार के साथ कस्टम के अधिकारियों ने मंगलवार सुबह कोलकाता एयरपोर्ट के एक स्टाफ को गिरफ्तार किया. उसका नाम अरुण कुमार बेहुरा बताया गया है. कस्टम ने तलाशी के बाद उसके अंडर गारमेंटस से एक किलो 420 ग्राम सोना बरामद किया. सूत्रों के मुताबिक वह कोलकाता एयरपोर्ट पर ट्रैवेल फुड सप्लायर का काम करता था.

सुबह संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए कस्टम के अधिकारियों को उस पर संदेह हुआ. उन्होंने उसे पकड़ कर पूछताछ की. पूछताछ के बाद उसके पास से संतोषजनक उत्तर न मिलने पर उसकी तलाशी ली गयी. तलाशी के बाद उसके अंडर गारमेंटस से एक किलो 420 ग्राम दो गोल्ड बार जब्त किया गया.

इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसे उक्त गोल्ड बार बाथरुम से मिला है. इधर कस्टम का अनुमान है कि इंडिगो की विमान से कोई विमान यात्री बैकांक से कोलकाता आया था, उसने उक्त गोल्ड को इमीग्रेशन के शौचालय के अंदर से उसे बाहर निकालने के लिए सौंपा था.

वह कितने दिनों से इस प्रकार की तस्करी की घटना में लिप्त था, कस्टम के अधिकारी उससे इस संबंध में पूछताछ कर रहे हैं. उसे मंगलवार को बारासात कोर्ट में पेश किया गया, हालांकि कोर्ट से उसे जमानत मिल गयी. अरुण कुमार एयरपोर्ट दो नंबर एयरपोर्ट गेट इलाके का रहनेवाला है.

Next Article

Exit mobile version