पत्नी, सास व पड़ोसी को घायल कर दूसरे तल्ले से कूदा, मौत

कोलकाता: यादवपुर इलाके के बाघाजतीन पल्ली स्थित स्टेशन रोड के चमेली अपार्टमेंट में मंगलवार शाम पारिवारिक विवाद में एक पूर्व सैन्य कर्मी ने पत्नी, सास और एक पड़ोसी को धारदार हथियार से हमला कर घायल करने के बाद मकान की दूसरी मंजिल से कूद गया. घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 7:59 AM
कोलकाता: यादवपुर इलाके के बाघाजतीन पल्ली स्थित स्टेशन रोड के चमेली अपार्टमेंट में मंगलवार शाम पारिवारिक विवाद में एक पूर्व सैन्य कर्मी ने पत्नी, सास और एक पड़ोसी को धारदार हथियार से हमला कर घायल करने के बाद मकान की दूसरी मंजिल से कूद गया. घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

अस्पताल ले जाने पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. दूसरे तल्ले से कूदने से पहले उसने फ्लैट में आग लगा दी थी. मृतक का नाम मोहम्मद अब्दुल मोतीन (45) बताया गया है. उसकी पत्नी शाहीन अख्तर चौधरी (25), सास रोमी चौधरी (49) और पड़ोसी सुनील कुमार दास को लहूलुहान हालत में एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया. यादवपुर थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, पूर्व सैन्य कर्मी मोहम्मद अब्दुल मोतीन मुर्शिदाबाद के बेलडांगा का रहने वाला था. छह महीने पहले उसने शाहीन अख्तर से दूसरी शादी की थी. शाहीन एमबीए की पढ़ाई कर रही है. पढ़ाई के सिलसिले में शाहीन को अपने पिता से फ्लैट मिलने के बाद पत्नी व सास के साथ अब्दुल मोतीन इस फ्लैट में रहने लगा था.
फ्लैट में आग लगाकर दूसरे तल्ले से कूदा: तीनों लोगों को जख्मी करने के बाद मोतीन ने फ्लैट में आग लगा कर भागने की कोशिश में दूसरे तल्ले से कूद नीचे कूद गया. फ्लैट में आग लगने के कारण दमकल विभाग को सूचना दी गयी. बाद में दमकल के एक इंजन की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. वहीं जख्मी हालत में अस्पताल ले जाने पर अब्दुल मोतीन की मौत हो गयी. यादवपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पत्नी की पढ़ाई से था नाराज
अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने पुलिस को बताया कि पत्नी के पढ़ाई करने से अब्दुल मोतीन खुश नहीं था. वह इसका विरोध करता था. मंगलवार शाम को शाहीन के एमबीए की क्लास खत्म कर घर लौटने के साथ ही पति से विवाद शुरू हो गया. इस दौरान मोतीन ने पत्नी को जान से मारने की धमकी दी. विवाद इतना बढ़ा कि मोतीन ने किचन में रखे धारदार हथियार से पत्नी, सास व पड़ोसी पर जानलेवा हमला कर तीनों को जख्मी कर दिया.

Next Article

Exit mobile version