ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ्रका मतदाता जागरूकता अभियान शुरू (फोटो जरूर लगायें)

कोलकाता. 18 अप्रैल को कोलकाता नगर निगम का चुनाव होनेवाला है. इसके मद्देनजर ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने लोगों को मतदान की अहमियत से वाकिफ कराने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किया है. उलमा बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव अल्लामा बुनई नोएम हसनी के आगमन के साथ महानगर में भी इस अभियान को शुरू कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 8:04 PM

कोलकाता. 18 अप्रैल को कोलकाता नगर निगम का चुनाव होनेवाला है. इसके मद्देनजर ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने लोगों को मतदान की अहमियत से वाकिफ कराने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किया है. उलमा बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव अल्लामा बुनई नोएम हसनी के आगमन के साथ महानगर में भी इस अभियान को शुरू कर दिया गया. महानगर के जकरिया स्ट्रीट में मतदाता जागरूकता अभियान की शुरूआत कर दी गयी. लोगों को वोट की अहमियत बताते हुए अल्लामा हसनी ने कहा कि वोट एक शहादत व अमानत है, जिसे अदा करना जरूरी है. वोट मुल्क की तरक्की के लिए भी जरूरी है, इसलिए लोग एकजुट हो कर मतदान करे. इसके लिए महिलाओं का भी जागरूक होना जरूरी है. ऑल इंडिया उलमा बोर्ड का यह अभियान जारी रहेगा. इसके लिए 11 टीमों का गठन किया गया है, जिसमें धार्मिक व्यक्तित्व के साथ-साथ मसजिद के इमामों, छात्रों, महिलाओं व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है. इस अभियान में ऑल इंडिया उलमा बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष इमाम खतीब मौलाना जफीर अहमद बरकती, प्रदेश महासचिव मोहम्मद महबुब रजा, राष्ट्रीय प्रवक्ता बादशाह खान, कोलकाता जिला अध्यक्ष मौलाना इरशादउर्रहमान, युथ विंग के शेख गुलाम रब्बानी, फरहान हुसैनी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version